पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक - युवतियों को जापान में रोजगार के लिए अब जायेंगे जापान
भोपाल। पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक युवतियों को जापान में रोजगार उपलब्ध कराने की योजना 2022 के अंतर्गत प्रदेश के पिछड़ा वर्ग के इच्छुक युवक युवतियों से आवेदन पत्र 15 फरवरी तक सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण जिला भोपाल में जमा किए जाएंगे। 

सहायक संचालक, पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण ने बताया कि योजना के बारे में विभागीय पोर्टल www.bcwelfare.mp.nic.in पर जानकारी का विवरण उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि आवेदन करने की तिथि पहले 31 जनवरी थी इसे बढ़ाकर 15 फरवरी तक जमा कर सकते है। 

सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग ने बताया कि योजना के अंतर्गत चयनित युवाओं को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण करने के उपरांत जापान में नियोक्ता की मांग के अनुसार विभिन्न ट्रेडर्स में 3 से 5 वर्ष के लिए आकर्षक रोजगार के लिए जापान भेजा जाना है। उन्होंने बताया कि विभिन्न ट्रेडर्स में प्रशिक्षण के लिए सीट उपलब्ध है जिसमें मैन्यूफैक्चरिंग 40, कन्स्ट्रक्शन 40, हॉस्पिलिटी 80 और एग्री कल्चर की 40 सीटे हैं। उन्होंने कहा कि जापान में केयर वर्कर, जॉब रोल्स के लिए अधिक मांग को दृष्टिगत रखते हुए जो पिछड़ा वर्ग के युवक युवतियों द्वारा एएनएम, जीएनएम, बीएससी, नर्सिंग, मैन्यूफैक्चरिंग और एग्रीकल्चर निर्माण पाठ्यक्रमों में अंतिम वर्ष या पाठ्यक्रम उत्तीण कर चुके है ऐसे अभ्यार्थी आवेदन कर सकते है। उन्होंने कहा कि अभ्यार्थियों की आयु 18 से 30 वर्ष रखी गई है। 

सहायक संचालक ने बताया कि प्रशिक्षण शुल्क प्रति प्रशिक्षणार्थी अनुमानित रूपए 2 लाख रूपए है जिसमें से 50 प्रतिशत राशि आवेदन को वहन करनी होगी। शेष राशि के लिए अनुदान दिया जाएगा। शैक्षणिक योग्यता एवं प्राप्तांकों के आधार पर छटनी की जाकर वरियता सूची तैयार की जाएगी। उसके आधार पर जापान भेजे जाने के लिए चयनित संस्था को भेजा जाएगा।