बदला मौसम / पूरे प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बारिश, राजधानी में पहली बार दिन में हुआ सर्दी का अहसास

 राजधानी सहित पूरे प्रदेश में दो दिन से मौसम का मिजाज बदल गया है। पूरे प्रदेश में रुक-रुककर कहीं हल्की तो कहीं बूंदाबांदी का दौर जारी है। बदले मौसम ने रात तो रात अब दिन में सर्दी का अहसास करा दिया है। रविवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 25.5 और न्यूनतम तापमान  25.5 दर्ज किया गया।




 



 


मौसम विभाग के अनुसार सेंट्रल राजस्थान के पास ऊपरी हवा का चक्रवात और अरब सागर में लो प्रेशर एरिया है बना है। इनके कारण भोपाल समेत मप्र में मौसम बदला है। शनिवार से ही पूरे प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। रविवार को भी रात में कहीं-कहीं हल्की बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। सुबह लोगों को अच्छी सर्दी का अहसास हुआ। अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में लोगों को नबंवर-दिसंबर में पड़ने वाली सर्दी का अहसास हो गया। 


मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में रीवा, जबलपुर, शहडोल, होशंगाबाद संभागों के जिलों के कुछ स्थानों पर और इंदौर, सागर, भोपाल संभागों के सभी जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई है। रीवा, शहडोल, इंदौर सागर और भोपाल संभाग के सभी जिलों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। होशंगाबाद, इंदौर, सागर भोपाल संभाग में तापमान सामान्य से काफी कम रहा है। सबसे कम तापमान 18.00 डिग्री बेतूल में दर्ज किया गया है। भोपाल में अधिकतम तापमान 25.5, इंदौर 25.6 और जबलपुर में 24.8 डिग्री दर्ज किया गया दो सामान्य से सात डि्गरी कम रहा। न्यूनतम तापमान भोपाल 21.5, इंदौर 21.6, जबलपुर में 23.0 और ग्वालियर में 20.0 डिग्री दर्ज किया गया। 


कहां कितनी बारिश : मंडला 32.0, सिवनी 22.0, भोपाल 0.6, उमरिया 6.0, जबलपुर 2.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।